LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Kabhi Jo Baadal Barse

Remix 1
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
Rishi rich remix

कभी जो
कभी जो
कभी जो
कभी जो
कभी जो
कभी जो
कभी जो
कभी जो

कभी जो बादल बरसे
मैं देखूं तुझे आँखें भरके
तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ

तेरे पहलू में रह लूँ
मैं खुद को पागल कह लूँ
तू गम दे या खुशियां
सह लूँ साथिया

कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहां
मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहां
मिटा दे सभी आजा फ़ासले
मैं चाहूँ मुझे मुझसे बांट ले
ज़रा सा मुझं में तू झाँक ले
मैं हूँ क्या

ओ ओ ओ हे ए ए आ आ हे हे हे आ आ आ
साथिया
पहले कभी पहले कभी पहले कभी
ना तूने मुझे ग़म दिया
फिर मुझे
क्यूँ तन्हा कर दिया
गुज़ारे थे जो लम्हें प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के
तो फिर तूने बदली क्यु अदा
ये क्या किया
ये क्या किया
कभी जो बादल बरसे
मैं देखूं तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पेहली
बारिश कि दुआ
तेरे पहलू में रह लूँ
मैं ख़ुद को पागल कह लूं
तू गम दे या ख़ुशिया
सेह लूं साथिया साथिया

WRITERS

SHARIB-TOSHI, AZEEM SHIRAZI, TURAZ

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other