LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Aadat

LoFi Chill Mix DJ Aftab
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
जुदा होके भी
तू मुझमें कहीं बाकी है
पलकों में बनके आंसू तू चली आती है
जुदा होके भी
वैसे जिंदा हूँ ऐ ज़िन्दगी, बिन तेरे मैं
दर्द ही दर्द बाकी रहा है सीने में
सांस लेना भर ही यहाँ जीना नही है
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
जुदा होके भी
तू मुझमें कहीं बाकी है
पलकों में बनके आंसू तू चली आती है

अब तो आदत सी है मुझको साथ मेरे है तू हर पल शब के अंधेरे में
पास मेरे है तू हरदम उजले सवेरे में
दिल से धड़कन भुला देना आसां नही है
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
जुदा होके भी
तू मुझमें कहीं बाकी है
पलकों में बनके आंसू तू चली आती है

अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में

WRITERS

JAL JAL, MITHUN SHARMA, SAYEED QUADRI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist