LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
में करारी करारी हूँ
आ चबा ले सुपारी हूँ (पारी हूँ)
मेरे नखरे उठा लेजा
उसकी सारी की सारी हूँ
दिल जलों की है मन चालों की है
मेरे पीछे कतार
अजी tutti fruiti हूँ मैं
बड़ी beauty cutie हूँ मैं
जो भुला दे सारा जहाँ
वो नशीली बूटी हूँ मैं

देखो देखो देखो

देखो कोरे मलमल सी मेरी जवानी को, देखो (देखो देखो)
देखो कोरे मलमल सी मेरी जवानी को, देखो
बाहों में रात की रानी को
मचल जाए ना, निकल जाए ना
फिसल जाए ना, मछली ये आज हाथ से
जहाँ शाम ढली वहीं मेरी गली
ये ही बात चली मेरी बात से
मैं अकेली हूँ इक पहेली हूँ
मेरे आशिक़ हज़ार
अजी tutti fruiti हूँ मैं
बड़ी beauty cutie हूँ मैं
जो भुला दे सारा जहाँ
वो नशीली बूटी हूँ मैं

खींचे कोई पल्लू तो
कोई कलाई को खींचे
खींचे
खींचे कोई पल्लू तो
कोई कलाई को खींचे
जाड़े में क्यूँ रज़ाई जो

दिल निकाला रे, काट डाला रे
नही आया रहम तुझको मेरे हाल पे
जो दीवाना हो क्यूँ फिदा ना हो
तेरे लाल गाल चल ढाल पे

चल छू मंतर हो
उड जा रे तुरर हो
क्या करेगा तू प्यार
अजी tutti fruiti हूँ मैं
बड़ी beauty cutie हूँ मैं
जो भुला दे सारा जहाँ
वो नशीली बूटी हूँ मैं
अजी tutti fruiti हूँ मैं
बड़ी beauty cutie हूँ मैं
जो भुला दे सारा जहाँ
वो नशीली बूटी हूँ मैं

WRITERS

Dorothy Labostrie, Joe Lubin, Richard Penniman

PUBLISHERS

Lyrics © BMG Rights Management, Sony/ATV Music Publishing LLC, Royalty Network, Songtrust Ave

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other