LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
सोचा नही था कभी तुझसे कहूँगा मैं
करले क़ुबूल मेरी हर दुआ
बेहतर है ज़िंदगी तेरे साए मैं मेरी
तुझमे ही मिल गया है बाखुदा
तुझमे जियु मारू, बेपनाह इश्क़ करू
चाहे ना चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना (फसाना)
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना (फसाना)

तुझसे बिछड़के जुदा खुद से हुआ मैं
महसूस करके तुझे खुद से मिला हूँ मैं
तुझसे बिछड़के जुदा खुद से हुआ मैं
महसूस करके तुझे खुद से मिला हूँ मैं
नज़रों में तू शामिल (पा पारा पा)
तू आखरी मंज़िल, हो जाए हासिल हर वफ़ा (पा पारा पा)
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

कैसे बताए तुझे लब लड़खड़ाए
तू सामने है फिर भी कुछ कह ना पाए
कैसे बताए तुझे लब लड़खड़ाए
तू सामने है फिर भी कुछ कह ना पाए
खामोश है आँखें (पा पारा पा)
हर पल तुझे देखें, तुझमे मिला है यह जहाँ (पा पारा पा)

हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना
वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम
चाहें ना चाहें ज़माना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना
हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना (हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फसाना)

WRITERS

ANJAN GUHA, ANWAR SAGAR, BUDHADITYA MUKHERJEE, JATIN LALIT, JOY CHAKRABORTI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other