दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
कोई कितना अमीर हो या कितना ग़रीब
खाए उतना ही जितना है उसका नसीब
कोई कितना अमीर हो या कितना ग़रीब
खाए उतना ही जितना है उसका नसीब
आगे मालिक के चलता नही कोई दाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
तेरी किसमत की लिखी हुई है किताब
तेरे एक एक दिन का है उस में हिसाब
तेरी किसमत की लिखी हुई है किताब
तेरे एक एक दिन का है उस में हिसाब
तेरे बस में ना सुबह है ना तेरी शाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
कभी गर्मी की मौज कभी बारिश का रंग
ऐसे चक्कर को देख सारी दुनिया है दंग
कभी गर्मी की मौज कभी बारिश का रंग
ऐसे चक्कर को देख सारी दुनिया है दंग
चाँद सूरज ज़मीन सब उसके गुलाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम