LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः
तू ही सबका प्यारा गणेशा तेरी भक्ति करूं हमेशा
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः
तू ही सबका प्यारा गणेशा तेरी भक्ति करूं हमेशा
सारी सृष्टि पे तेरी दृष्टि तू सर्वत्र है वो देवा
ना कोई चिंता तू करता धरता सबपे है किरपा ओ देवा
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः

रिद्धि सिद्धि चरणो में तेरे
नाम से तेरे मिटते अँधेरे
काल भी न कुछ उसका बिगाड़े
शरण में जो आ जाए तेरे
सारे ग्रह नक्षत्र जो तेरे
चलते हैं सब इच्छा से तेरे
तू चाहे तो एक पल में देवा
किस्मत का लिखा भी तू मोड
तू दुःख हरता मंगल करता
देवों का देव तू देवा
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः
नमो नमः नमो नमः गणपति देवा नमो नमः

तुझ सा न कोई बुद्धिविधाता
तुझ सा ना कोई हे देव ज्ञाता
तीन लोकों में तेरी कीर्ति
देव दानव हर कोई गाता
महिमा तेरी है सब से निराली
कोई डर से रे जाए ना खाली
पार हो जाए वो भव सागर
भक्ति नाव तेरी जिसने पाली
तू सुख करता तू विघ्नहर्ता
देवों का देव तू देवा
नमो नमः नमो नमः मंगल मूर्ति नमो नमः
नमो नमः नमो नमः मंगल मूर्ति नमो नमः

WRITERS

Rajesh Nishad, Ashique Elahi

PUBLISHERS

Lyrics © IPRS

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other