LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Kya Khoob Lagti Ho

Jhankar Beats
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो
क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो

फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है

क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो
क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो

तारीफ़ करोगे कब तक बोलो कब तक
मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक
कब तक मै रहूँगी मन में हाँ मन में
सूरज होगा जब तक नील गगन में
फिर से कहो कहते रहो अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
ओ क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारी हो तुम जान हमारी हो

ओ ओ ओ ओ
खुश हो ना मुझे तुम पा कर मुझे पाकर
प्यासे दिल को आज मिला है सागर
क्या दिल में है और तमन्ना है तमन्ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बनना
फिर से कहो कहती रहो अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
ओ क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारी हो तुम जान हमारी हो
तुम प्यार से प्यारी हो तुम जान हमारी हो हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

WRITERS

ANANDJI KALYANJI, Indeewar, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other