LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
चाँद तारों से कहो
अभी ठहरें ज़रा
चाँद तारों से कहो
की अभी ठहरें ज़रा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

हो देखा जाए तो वैसे
अपने तो सारे पैसे
रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं
चेहरा है तेरा चंदा नैना तेरे सितारे
अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है
अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है
इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा(बाँध लाउँगा)

WRITERS

Amitabh Bhattacharya

PUBLISHERS

Lyrics © Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other