LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

है किस्मत में ? गम

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
हैं किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

हैं किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

हैं किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

मुसिबत आते जाते रहती
ध्यान मैं नी देता उनपे
ज्ञान जिससे जितना मिले
उत्तम उतना मेरे लिए

मैं ना देखु छोटा-बड़ा
देखु साथ कौन है खड़ा ?
आता समय खराब
होता साथ कोई नी खड़ा

मेरे खराब समय में
मेरे साथ केवल मैं
तेरे खराब समय में
केवल साथ तेरे तू

काटा समय बड़ा बुरा
कट जाएगा तेरा भी
जिंदगी को जी ले बेटा
बची है ये जरा-सी

तू नाच मेरे भाई
मुसीबत तो जीवन का
ताज मेरे भाई
ना पूछो तुम इस दिल का
हाल मेरे भाई
समस्या के सिर पे
फुल राज करे भाई
चल आज मेरे भाई

इस दिक्कत को ठोके
फुल ठाई मेरे भाई
कल का क्या ?
कल का ना सोच मेरे भाई
है फिकस (फिक्स) कि
एक दिन तो मौत मेरे भाई
बस तब तक का जीना
कर रौब मेरे भाई

बीता चैन से
वो जो भी केहरा कहने दे
अब उसका क्या है भेंचो
ये जीवन तेरा, जीना तुझको
पीना करदे कैंसिल
उसको मिल जाएगा कोई
वो लड़की है, बुग्गा उसको
मिल जाएगा

किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

हैं किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

कहेगा तो बनेगा तू , बुरा आदमी
सुनना सीख पागल
बाकी सारी बातें बाद की
अपना खा, अपना पी, अपना पहन, अपना जी
बचा बीज़ भाई, पागल थोड़ा स्वस्थ रह

खुदको देख, खुदको संभाल
जिंदगी में होते रहते छोटे-मोटे बवाल
बचा अभी काफी कुछ है होना
परमानेंट ना कुछ, किस बात का र**-रोना
तेरा किस बात का ? (हां)

आएगा वो दिन
जिस दिन तू भी चल देगा
उससे पहले देखु मैं भी
क्या जो कर लेगा?

कितना कमा लेगा ?
कितना बचा लेगा ?
कितना उड़ाता है ?
कितना उड़ा लेगा बता ? (हे)

मजे लो रे जिंदगी के, दबा के
क्या ही होगा राज अपने, बता के ?
ख़ुशी मिले या फिर मिले गम
ख़ुशी-ख़ुशी झेल जाते दोनों भाई हम

हैं किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

हैं किस्मत में गम जो
उसे पिरे हम तो
क्या बोलू मैं तुमसे ?
क्या करना है हमको

हैं आना तो आओ
अगर जाना चल दो
किसी से क्या कहना
खुद ही को बदल लो

PUBLISHERS

Lyrics © O/B/O DistroKid

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other