LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Mere Sir Par Rakh Do Baba

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
मेरे सिर पर रख दो बाबा, अपने ये दोनों हाथ
तू है सबका रखवाला, तेरा दर है सौभाग्य का साथ।
दुनिया में सबसे प्यारा, तेरा ही रूप निराला
तेरी महिमा अनंत है, तू ही है मेरा सहारा।

शिव शंकर, महादेव, तू है सर्वश्रेष्ठ
तेरी भक्ति से पाता हूँ, शांति का अर्थ।
मेरे सिर पर रख दो बाबा, अपने ये दोनों हाथ
तेरी कृपा से चमकते हैं जीवन के साथ।

भोलेनाथ, तेरे चरणों में बसी है राहत
तेरी दी हुई शक्ति से, हर मुश्किल है आसान।
मुझे ना चाहिए कुछ, बस तेरा आशीर्वाद
मेरे सर पर रहे तेरा, सदा हाथों का संग साथ।

शिव शंकर, महादेव, तू है सर्वश्रेष्ठ
तेरी भक्ति से पाता हूँ, शांति का अर्थ।
मेरे सिर पर रख दो बाबा, अपने ये दोनों हाथ
तेरी कृपा से चमकते हैं जीवन के साथ।

जो तुझे अपना मानता है, उसका हर ग़म दूर हो जाता
तेरी नज़रों में बस प्यार और विश्वास का इन्साफ।
तू है अनंत, तू है अडिग, तू है सच्चा साथी
तेरी शरण में सब कुछ पा जाता है, है यही सच्ची बात ।

शिव शंकर, महादेव, तू है सर्वश्रेष्ठ
तेरी भक्ति से पाता हूँ, शांति का अर्थ।
मेरे सिर पर रख दो बाबा, अपने ये दोनों हाथ
तेरी कृपा से चमकते हैं जीवन के साथ।

WRITERS

Manish Kumar

PUBLISHERS

Lyrics © Ambala Productions

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other