LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
आ आ आ आ ओ

ज़मीं से आसमां तक हम
ढूंढ आये जहाँ सारा
बना पाया नहीं अब तक
ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा

ज़मीं से आसमां तक हम
ढूंढ आये जहाँ सारा
बना पाया नहीं अब तक
ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा
बातों में तेरी हैं बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तारीफियां
हुआ है आज पेहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
के क्यूँ दुनिया में आया हूँ

आ आ आ आ ओ ओ तू है जो रुबरु मेरे
बड़ा मेहफ़ूज़ रेहता हूँ
तेरे मिलने का शुक्राना
खुदा से रोज करता हूँ

उ तू है जो रुबरु मेरे
बड़ा मेहफ़ूज़ रेहता हूँ
तेरे मिलने का शुक्राना
खुदा से रोज करता हूँ
हमको पता है ये नादानियाँ हैं
आवारा दिल की है आवरियाँ
ये दिल पागल बना बैठा
इसे अब तू ही समझा दे
दिखे तुझमे मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू बंजा रे
हूँ ख़ुशक़िस्मत जो किस्मत से
तुम्हे ऐसे में पाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब्ब से लाया हूँ

WRITERS

AMAL ISRAR MALLIK, MANOJ YADAV, ROY SOURAV

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other