LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyrics
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

पल पल दिल

तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यूँ इतना मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

पल पल दिल

तुम रहती हो

WRITERS

Kalyanji Anandji, Rajendra Krishan

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other