LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Tere Chale Aane Ke Baad

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
एक एक करके सांसें मेरी
रोजाना घटती रेहती थी
सीने में मेरे धड़कन भी
नाम की ही चलती रेहती थी
खुश रेहते है देखो कितने
मेरे दिन और रात
तेरे चले आने के बाद
तेरे चले आने के बाद
तेरे चले आने के बाद
तेरे चले आने के बाद

तेरी हंसी का होता रहे
युही यारा मुझपे असर
आँखें खुले मेरी हर सुबह
युही चेहरा तेरा देखकर
सांसें बनो मेरी और मैं बनू तेरी
ऐसे जिये उमर भर

होने लगे है सच अब मेरे
देखो सारे ख्वाब
तेरे चले आने के बाद
तेरे चले आने के बाद
तेरे चले आने के बाद
तेरे चले आने के बाद

तू सुबह की लाली है
दिन की तू पेहचान है
हाँ पहाड़ों के तले
तू उतरती शाम है

तू तसल्ली है मेरी
तू ही तो आराम है
लब जिसे दोहरा ना सके
तू ही तो वो नाम है

संग मैं तेरे बीते जो भी
लम्हे है वो खास

तेरे चले आने के बाद

तेरे चले आने के बाद (तेरे चले आने के बाद)
तेरे चले आने के बाद (तेरे चले आने के बाद)

तेरे चले आने के बाद

WRITERS

Abhendra Kumar Upadhyay

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other