LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Jayantabhai Ki Luv Story

2013

Aa Bhi Ja Mere Mehermaan

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
मेरी ही खातिर बना है तू मुझको जो हासिल दुआ है तू
मेरी ही खातिर बना है तू मुझको जो हासिल दुआ है तू
तू रास्ता तू रहगुज़र मेरे इश्क़ का है पता
तू जुस्तजू तू आरज़ू दिल दे रहा है सदा
आ भी जा न रह जुदा आ भी जा मेरे मेहरबां
आ भी जा मेरे मेहरमा आ भी जा ना

बेइंतहा यूं चाहूं तुझे मैं जो टूट के तू बिखरे यहां
ख़त्म न होगी ऐसी मोहब्बत करने लगा हूं मैं बेपनाह
क़तरा भी तेरा मिले जो रग रग में मेरी बसा हूं
तेरे प्यार को दीदार को दिल दे रहा है सदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा न रह जुदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा न रह जुदा

आगोश में यूं भर के तुझे मैं सारे जहां से कर दूं जुदा
है अक्स तेरा मेरे लिए ही तेरा निशान भी मुझसे जुदा
ये बेख़ुदी कैसे थामूं मिटता चला जा रहा हूं
एक पल तेरे दीदार को दिल दे रहा है सदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा न रह जुदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा मेरे मेहरबां

WRITERS

JIGAR SARAIYA, PRIYA JIGAR SARAIYA, SACHIN JAYKISHORE SANGHVI

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist