जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
मैं नहीं कहता किताबो में लिखा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है यारो
जिसने पैदा किया दुनिया में वो ही पालेगा
जिसने पैदा किया दुनिया में वो ही पालेगा
हम को हर मोड़ पे, हर ज़ुल्म से बचा लेगा
अपने बंदों से कहाँ, कब वो जुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है यारो
ज़ुल्म इन्सान का जब हद से गुजर जाता है
ज़ुल्म इन्सान का जब हद से गुजर जाता है
वो किसी और ही सूरत में पास आता है
अनगिनत रूप में वो हम से मिला है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो
मैं नहीं कहता किताबों में लिखा है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है