LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Lawaris

2004

Jiska Koi Nahin

Jhankar Beats 2
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
जिसका कोई नहीं
उस का तो खुदा है यारो

जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो
मैं नहीं कहता
मैं नहीं कहता किताबो में लिखा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है यारो

जिसने पैदा किया दुनिया में वो ही पालेगा
हां वो ही पालेगा
जिसने पैदा किया दुनिया में वो ही पालेगा
हम को हर मोड़ पे, हर ज़ुल्म से बचा लेगा
अपने बंदों से
अपने बंदों से कहाँ, कब वो जुदा है यारो
जिसका कोई नहीं
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है यारो

ज़ुल्म इन्सान का जब हद से गुजर जाता है
हां गुजर जाता है
ज़ुल्म इन्सान का जब हद से गुजर जाता है
वो किसी और ही सूरत में पास आता है
अनगिनत रूप में
अनगिनत रूप में वो हम से मिला है यारो
जिसका कोई नहीं
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो
मैं नहीं कहता
मैं नहीं कहता किताबों में लिखा है यारो
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है यारो
हां खुदा है यारो हां खुदा है

WRITERS

ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other