LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Padosan

2004

Mere Bhole Balam

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
धिन ला ला ए
धिन ला ला ए
धिन ला ला ए
धिन ला ला ए

मेरे भोले बलम
मेरे प्यारे रे बलम
मेरा जीवन तेरे बिना
ओ मेरे पिया है वो दिया
के जिसमें तेल ना हो
के जिसमें तेल ना हो
मेरा जीवन तेरे बिना
वो एक बाग है बहार
जिससे हटकर गुज़रे
दूर दूर से गुज़रे

मुझे अपना बना ले
ओ भोले अपना बना ले
हाय रे भोले अपना बना ले
हेय तेरे कदमों में मेरा प्यार
मेरा संसार मेरी किस्मत है
मुझे अपना बना ले
तेरे कदमों में मेरा प्यार
मेरा संसार मेरी किस्मत है
मुझे अपना बना ले

अच्छा गुरु जब वोह ऐसा कहेगी ना
तोह मैं क्या जवाब दूंगा
जवाब हा हा हा हा अरे बामरू
प्यार में प्यार में जवाब
अपने आप हो जाता है
केहना अनुराधा
अरे गुरु गुरु गुरु अनुराधा नहीं
बिन्दु बिन्दु
अरे तेरे की भुला

केहना केहना क्या
मेरी प्यारी बिंदू
मेरी भोलीरी बिंदू
मेरी माथेरी बिंदू
मेरी सिंदूरी बिंदू
मेरी बिंदू री बिंदू
मेरी प्रेम की नैया बीच भँवर में
गुड गुड गोते खाए
झटपट पार लगा दे
झटपट पार लगा दे

अपनी बैयां गले में डाल
बन जा मेरे गले का हार
झूलें प्रेम हिंडोले
ओ झूलें प्रेम हिंडोले

मेरे जीवन की आशा
पढ़ ले मेरे नैनों की भाषा
मुझे मन में बसा ले
पल पल पलकों में छुपा ले
तू झट-पट आकर छट-पट
मेरे अन्धे कुएं में दीप जलाके
कर दे उजाला
ओ ज़रा कर दे उजाला

बिंदू रे ए ए ए
ओ बिंदू रे ए ए ए
बिंदू रे ए ए ए.

WRITERS

R D Burman, Rajinder Krishnan

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other