LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

The Shaukeens

2014

Ishq Kutta Hai

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
हो छोटा था तब घर में लाया
हाथ से मैने दूध पिलाया
प्यारा प्यारा cutie पिल्ला था
Baby से full dog बनाया
फिर साले ने ज़ात दिखाया
एक दिन उसका पत्ता ढिल्ला था
ज़ंजीरे तोड़ के मेरे पीछे भागा है
नो injection working ऐसा काटा है

कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है

एक beautiful सी लड़की ने ऐसा सबक सिखाया
मैं भुला सारी beauty जब निकली साली झूठी
हो एक beautiful सी लड़की ने ऐसा सबक सिखाया
मैं भुला सारी beauty जब निकली साली झूठी
खून से लिख कर love letter
College मैं उससे पटाया था
इश्क़ में जीता मरता था मैं
इश्क़-ए-खुदा बनाया था
अब तक कितने कानो पे यह बेता है
हर आशिक़ के कान में उसने मूटा है

कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है

हाय मेरे अरमानो की आरती पे निकली उसकी डॉली
वो मेरा बंद बजा के मुझको ही दे गयी गोली
हो मेरे अरमानो की आरती पे निकली उसकी डॉली
वो मेरा बंद बजा के मुझको ही दे गयी गोली
एक एक पैसा जोड़ जोड़ के उसको ऐश करता था
Multiplex में जा जा करके उसको film देखता था
तू भी कामिनी खून के आंशु रोएगी रोएगी
तुझको भी काटेगा यह एक दिन पक्का है

कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है

हो कैसी मन्हूस घड़ी थी
जब उससे आँख लडी थी
दिल मेरा दोल गया था
वो ऐसी सोनी कूडी थी

हो कैसी मन्हूस घड़ी थी
जब उससे आँख लडी थी
दिल मेरा दोल गया था
वो ऐसी सोनी कूडी थी
टंकी फुल करा कर के
उसे सारा शहर घूमता था
उसके गालों की puppy के लिए
सारा cash लुटाता था
जिसने भी इस से ज़्यादा लाड लड़ाया है
हड्डी समझ के इसने उसको खाया है

कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है
कुत्ता है, कुत्ता है, इश्क़ कुत्ता है

WRITERS

Shabbir Ahmed

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist