LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Jhuk Gaya Aasman

1968

Kaun Hai Jo Sapnon Mein Aaya

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया, आ आ आ, ओ प्रिया, आ आ आ

ज़िंदगी के हर इक मोड़ पे मै गीत गाता चला जा रहा हू
ज़िंदगी के हर इक मोड़ पे मै गीत गाता चला जा रहा हू
बेखुदी का ये आलम ना पूछो मंज़िलो से बढ़ा जा रहा हू
मंज़िलो से बढ़ा जा रहा हू
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया आ आ आ, ओ प्रिया आ आ आ

सज गयी आज सारी दिशाए, खुल गयी आज जन्नत की राहे
सज गयी आज सारी दिशाए, खुल गयी आज जन्नत की राहे
हुस्न जबसे मेरा हो गया है, मुझपे पड़ती है सबकी निगाहे
मुझपे पड़ती है सबकी निगाहे
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया आ आ आ, ओ प्रिया आ आ आ

जिस्म को मौत आती है लेकिन रूह को मौत आती नही है
जिस्म को मौत आती है लेकिन रूह को मौत आती नही है
इश्क़ रौशन है रौशन रहेगा, रौशनी इसकी जाती नही है
रौशनी इसकी जाती नही है
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया आ आ आ , ओ प्रिया आ आ आ
ओ प्रिया आ आ आ

WRITERS

SHANKAR, HASRAT JAIPURI, PANCHAL JAIKISHAN

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other