LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Sone Ki Chidiya

2004

Pyar Par Bas To Nahin

Revival
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ

हम्म हम्म म्म म्म

प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है

मेरे ख़्वाबों के झरोखों को सजाने वाली
आ आ आ हाँ हाँ हाँ

मेरे ख़्वाबों के झरोखों को सजाने वाली
तेरे ख़्वाबों में कहीं मेरा गुज़र है के नहीं
पूछकर अपनी निगाहों से बता दे मुझको
पूछकर अपनी निगाहों से बता दे मुझको
मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है के नहीं
मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है के नहीं
प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है

कहीं ऐसा न हो पाँव मेरे थर्रा जाएँ
आ आ हाँ हाँ हाँ आ हाँ

कहीं ऐसा न हो पाँव मेरे थर्रा जाएँ
और तेरी मरमरी बाँहों का सहारा न मिले
अश्क बहते रहें खामोश सियाह रातों में
अश्क बहते रहें खामोश सियाह रातों में
और तेरे रेशमी आँचल का किनारा न मिले
और तेरे रेशमी आँचल का किनारा न मिले
प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है

WRITERS

ONKAR PRASAD NAYYAR, SAHIR LUDHIANVI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other