बरसों से एक चेहरा दिल में रहता है जो, यार
शायद कहीं उसको है हमारा इंतजार
हाय रे, हाय, क्या कहे जब देखे वो
दीवानी है, देखो, बेकरार वो
अपना बना के, देखो, दिल न चुरा ले वो
ऐसा क्यों लगे है, बोलो ना?
झूम चिकी-चिकी झूम, तुम बोलो, है कौन जो?
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
दुनिया में दोस्तों की वैसे कमी नहीं है, यार
होता है फिर भी ना जाने क्यों दिल बेकरार
हाय रे, हाय, क्या हुआ, ना जाने क्यों (जाने क्यों)